Home छत्तीसगढ़ आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 2 लाख लीटर महुआ शराब जब्त

आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 2 लाख लीटर महुआ शराब जब्त

7
0
महासमुंद : जिला आबकारी विभाग की टीम ने बीते 3 दिनों में जिले के अलग-अलग वृत्त अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 11 प्रकरणों में कुल 2 लाख 48 हजार 310 रूपए. का 695.42 लीटर शराब एवं 1985 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया है। नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी निधीष कोष्टी के मार्गदर्शन में विभाग की टीम द्वारा बड़ी मात्रा में शराब एवं लाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34 (1), (क) (च), 34 (2), 59 (क) एवं 36 के तहत 11 – प्रकरण में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।