दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो मांगें उन्होंने की थीं, वो पूरी नहीं की गईं. उन्होंने कहा कि मैंने मांग की थी कि अरबपति के कर्ज माफ नहीं किए जाएं लेकिन मुझे दुख है कि ये नहीं किया गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (1 फरवरी) आम बजट पेश किया.
अरविंद केजरीवाल ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, ”देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के कर्जे माफ करने में चला जाता है.देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के क़र्ज़े माफ़ करने में चला जाता है. मैंने मांग की थी कि बजट में ये ऐलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के क़र्ज़ माफ़ नहीं किए जाएंगे.”
देश के खजाने का एक बड़ा हिस्सा चंद अमीर अरबपतियों के क़र्ज़े माफ़ करने में चला जाता है। मैंने माँग की थी कि बजट में ये ऐलान किया जाए कि आगे से किसी अरबपति के क़र्ज़ माफ़ नहीं किए जाएँगे। इस से बचने वाले पैसे से
1. मिडल क्लास के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए; किसानों के…
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 1, 2025
उन्होंने कहा, ” इस से बचने वाले पैसे से 1. मिडल क्लास के होम लोन और व्हीकल लोन में छूट दी जाए; किसानों के कर्ज़े माफ़ किए जायें. 2. इनकम टैक्स और GST की टैक्स दरें आधी की जायें. मुझे दुख है कि ये नहीं किया गया.”
‘पीएम मोदी की चिंता, अडानी का धंधा कैसे बढ़ेगा’- संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने भी बजट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. संजय सिंह ने कहा, ”आप के राष्ट्रीय संयोजक ने मांग की थी कि वह पूंजीपतियों का कर्जा माफ नहीं करेंगे. और 16 लाख करोड़ रुपये जो पूंजीपतियों और दोस्तों का माफ किया उसके पैसे वसूले जाएंगे जिससे जीएसटी की दरें और इनकम टैक्स आधा किया जा सकता है. ये कहा था. ऐसी कोई घोषणा तो नहीं की. इसका मतलब बीजेपी की मंशा पूंजीपतियों का लाखों करोड़ माफ करने की है.