Home छत्तीसगढ़ बिलासपुरः अवैध शराब का धंधा ध्वस्त; तालाब में छुपा रखा था शराब...

बिलासपुरः अवैध शराब का धंधा ध्वस्त; तालाब में छुपा रखा था शराब का जखीरा ! पुलिस ने किया बड़ा खुलासा…

9
0

बिलासपुर  :  जिले में अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कराते हुए पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर कोटा थाना पुलिस ने ग्राम मनियारी में दबिश देकर 100 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की, साथ ही 700-800 किलो ग्राम महुआ लहान को मौके पर नष्ट किया। इस कार्रवाई में पांच आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा एवं अनुभागीय पुलिस अधिकारी नुपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम गनियारी वर्मा मोहल्ला में छापेमारी की। अलग-अलग स्थानों पर छिपाकर रखी गई कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।

गिरफ्तार आरोपियों से 100 लीटर कच्ची शराब जब्त

छापेमारी के दौरान पुलिस ने धर्मेंद्र वर्मा (44 वर्ष) के पास से 12 लीटर, जमोतरी वर्मा के पास से 20 लीटर, विक्की वर्मा (32 वर्ष) के पास से 20 लीटर, कुंवारिया बाई वर्मा (45 वर्ष) के पास से 18 लीटर और शरारती वर्मा (36 वर्ष) के पास से 30 लीटर कच्ची महुआ शराब जब्त की।

तालाब में छिपाकर रखा महुआ लाहन किया नष्ट

शराब निर्माण के लिए प्लास्टिक के डिब्बों में तालाब में छुपाकर रखा गया 700-800 किलो से अधिक महुआ लाहन भी बरामद किया गया, जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। वहीं गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस कार्यवाही में इनका रहा विशेष योगदान

थाना प्रभारी राज सिंह, सहायक उपनिरीक्षक ओंकार बंजारे, मोहन लाल सोनी, प्रधान आरक्षक घनश्याम आदिल, सनत पटेल, आरक्षक भोप साहू, संतोष श्रीवास, अजय सोनी, ओंकार नेताम, प्रफुल्ल यादव, महादेव कुजूर, जलेश्वर साहू, धनराज कुंभकार, दीपक यादव, नंदू यादव, अखिलेश पारकर, खेमंत पाल, महिला आरक्षक दिपिका लोनिया, पुर्णिमा सिदार।