Home छत्तीसगढ़ अतिक्रमण पर जब तक नहीं होगी कार्रवाई, नहीं डालेंगे वोट

अतिक्रमण पर जब तक नहीं होगी कार्रवाई, नहीं डालेंगे वोट

10
0

डोंगरगढ़ :  ग्राम पंचायत धुसेरा के ग्रामीणों ने एसडीएम को चुनाव बहिष्कार करने को लेकर ज्ञापन सौंपा है। दरअसल, डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत धुसेरा में अवैध रूप से अतिक्रमण करने की शिकायत का मामला प्रकाश में आया है। ग्राम पंचायत धुसेरा के ग्रामीणों ने राजस्व विभाग से शीघ्र अतिक्रमण को हटाने की मांग की गई है और तत्काल कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में ग्रामीण सामुहिक रूप से पंचायत चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दी है।

ग्राम पंचायत धुसेरा के पचासो ग्रामीणों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मनोज मरकाम को समस्या के संबंध में अवगत कराते हुए तत्काल निदान की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों ने बताया कि, ग्राम पंचायत धुसेरा में लोग जगह-जगह कोई दुकान, कोई मकान या किसी अन्य कार्य के लिए शासकीय जमीन को कब्जा (अधिग्रहण) कर रहा है। गांव में पंच, सरपंच व अन्य ग्राम प्रमुखों के मना करने के बाद भी कोई प्रकार के जमीन अधिग्रहण में रोक नहीं लग पा रहे हैं। दिनों-दिन यह अधिग्रहण बढ़ता जा रहा है।