Home छत्तीसगढ़ 61743 वोटों से मीनल चौबे आगे

61743 वोटों से मीनल चौबे आगे

15
0

रायपुर :  रायपुर नगर निगम मतगणना की चतुर्थ चरण में 61743 वोटों से मीनल चौबे आगे है। रायपुर नगर निगम में सबसे ज्यादा 16 मेयर के प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा। छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगम में से 2 पर बीजेपी जीत गई है। चिरमिरी और अंबिकापुर में भाजपा का कब्जा है। वहीं 8 पर काउंटिंग जारी है। 10 निगम के लिए 79 मेयर प्रत्याशी और 1 हजार 889 पार्षद कैंडिडेट्स की किस्मत EVM में कैद थी, जो एक-एक कर खुलने लगी है। दोपहर 2 बजे तक सभी निगमों में जीत हार की तस्वीर साफ हो जाएगी।

रायपुर नगर निगम मतगणना की चतुर्थ चरण के बाद अद्यतन स्थिति: कुल मत: 200289 मीनल चौबे (भाजपा):125228 दीप्ति दुबे (कांग्रेस):63485 बढ़त: 61743(भाजपा)