2025 Honda Shine 125 में कंपनी की ओर से 123.94 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर पीजीएम-एफआई इंजन को दिया गया है। जिससे इसे 7.93 किलोवाट की पावर और 11 न्यूटन मीटर का टॉर्क (Performance and Mileage of the New Honda Shine 2025) मिलता है। बाइक में आइडल स्टॉप सिस्टम को भी दिया गया है जिससे माइलेज बढ़ाने में मदद मिलती है।
अधिकारियों ने कही यह बात
होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया में सेल्स और मार्केटिंग के डायरेक्टर योगेश माथुर ने कहा कि हमें नई शाइन 125 लॉन्च करते हुए बेहद खुशी हो रही है, यह एक ऐसी मोटरसाइकिल है जो 125cc कम्यूटर सेगमेंट में नए मानक स्थापित करती रहेगी। नवीनतम OBD2B अनुपालक इंजन और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आइडलिंग स्टॉप सिस्टम और USB C-टाइप चार्जिंग पोर्ट जैसी कई नई सुविधाओं के साथ, नई शाइन 125 भारतीय ग्राहकों के लिए सुविधा और व्यावहारिकता को बढ़ाती है। हमें पूरा विश्वास है कि नए इंडिया की अमेजिंग शाइन निश्चित रूप से खरीदारों को आकर्षित करेगी और बाजार में अपनी विरासत को और मजबूत करेगी।
कितनी है कीमत
2025 Honda Shine 125 को दो वेरिएंट्स में लाया गया है। इसके बेस वेरिएंट में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं जिसकी एक्स शोरूम कीमत 84493 रुपये रखी गई है। डिस्क ब्रेक के साथ इसकी एक्स शोरूम कीमत 89245 रुपये (Honda Shine 2025 Price) है।
किनसे है मुकाबला
होंडा की ओर से शाइन 125 को 125 सीसी सेगमेंट में लाया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला बजाज, हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस जैसी कंपनियों की बाइक्स के साथ होता है।