Home शिक्षा होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक्सटेंड, अब...

होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की अंतिम तिथि एक्सटेंड, अब इस डेट तक रहेगा फॉर्म भरने का मौका

7
0
नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट ज्वाइंट एंट्रेंस टेस्ट (NCHM JEE 2025) के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 फरवरी 2025 तक एक्सटेंड कर दी गई है। जो अभ्यर्थी पहले से तय तिथि 15 फरवरी तक किसी कारणवश आवेदन प्रक्रिया पूर्ण नहीं कर सके थे वे अब जल्द से जल्द फॉर्म भर लें। एप्लीकेशन फॉर्म एनटीए के ऑफिशियल पोर्टल exams.nta.ac.in/NCHM पर जाकर भरा जा सकता है। इसके साथ ही आप इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भी फॉर्म भर सकते हैं।NCHM JEE 2025 में भाग लेने के लिए क्या है योग्यता

होटल मैनेजमेंट प्रवेश परीक्षा में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) अंग्रेजी विषय के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इसके साथ ही जो उम्मीदवार इंटरमीडिएट में अध्ययनरत हैं वे भी इस एग्जाम में भाग लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं।इन स्टेप्स से स्वयं भरें फॉर्म

छात्र ध्यान रखें कि वे इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए स्वयं ही आवेदन कर सकते हैं। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं। आवेदन के लिए स्टेप्स निम्नलिखित हैं-

  1. NCHM JEE 2025 Application Form भरने के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/NCHM/ पर जाएं।
  2. वेबसाइट के होम पेज पर NCHM Click Here for Registration / Login पर क्लिक करें।
  3. अब एक नए पेज पर अप्लाई फॉर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
  4. इसके बाद लॉगिन के माध्यम से अन्य सभी जानकारी भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करें।
  5. अंत में निर्धारित शुल्क जमा करें और पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन के साथ छात्रों को कैटेगरी वाइज एप्लीकेशन फीस जमा करना अनिवार्य है, बिना शुल्क के भरे गए फॉर्म स्वतः ही निरस्त कर दिए जाएंगे। जनरल एवं ओबीसी एनसीएल वर्ग के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये तय किया गया है। ईडब्ल्यूएस श्रेणी से आने वाले छात्रों को को शुल्क के रूप में 750 रुपये एवं एससी/ एसटी/ पीएच कैटेगरी से आने वाले अभ्यर्थियों को 450 रुपये फीस के रूप में जमा करना होगा। आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान के माध्यम से जमा किया जा सकता है।