Home छत्तीसगढ़ करारी हार के बाद कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा : सोशल मीडिया पर...

करारी हार के बाद कांग्रेसियों का फूटा गुस्सा : सोशल मीडिया पर कर रहे तरह- तरह के पोस्ट, वरिष्ठ नेताओं पर उठाए सवाल

13
0

रायपुर :  छत्तीसगढ़ में सालभर के भीतर कांग्रेस की चौथी बड़ी हार हुई है। हार से हताश कांग्रेसियों का सोशल मीडिया पर फूट गुस्सा रहा है। पोस्ट करते हुए कोई खुलासे की दे रहा धमकी तो कोई शहर अध्यक्ष से इस्तीफा मांग रहा है। साथ ही वरिष्ठ नेताओं से हार की जिम्मेदारी को लेकर सवाल पूछे जा रहे हैं। वहीं हार से महिला कार्यकर्ताओं की उपेक्षा पर भी गुस्सा फूट रहा है।

social media post
सोशल मीडिया पोस्ट

दरअसल, कांग्रेस की निकाय चुनाव में हार के बाद सोशल मीडिया पर कांग्रेसियों का गुस्सा फूट गया है। वे पोस्ट करते हुए तरह- तरह की बातें लिख रहे हैं और वरिष्ठ नेताओं पर सवाल उठा रहे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता बड़े नेताओं को जमकर खरी खोटी सुना रहे हैं।

 

social media post
कांग्रेसी ने सोशल मीडिया में किया पोस्ट

 कांग्रेसी एक दूसरे पर फोड़ रहे हार का ठिकरा – साव 

कांग्रेस की चौथी बड़ी हार पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि,नगर निगम में जनता ने कांग्रेस को शून्य में आउट किया है। कांग्रेस ने बड़े मार्जिन से हार दर्ज की है और कांग्रेस के पार्षदों की संख्या भी कम हैं। कांग्रेस के नेता एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ने में मशगूल हैं। इसका मजा जनता ले रही हैं।

कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की दुर्दशा की 

साव ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि,कांग्रेस के नेताओं के झगड़ों का खामियाजा जनता ने भोगा है। 5 साल कांग्रेस की सरकार रही तब भी लड़ते रहे, आज भी लड़ रहे हैं। सत्ता में रहते हुए कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ की दुर्दशा की है इसलिए अब जनता ने कांग्रेस की दुर्दशा कर दी।