Home छत्तीसगढ़ आसन्न स्थानीय चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभित करने ले जा रहें साड़ी,कपड़ा...

आसन्न स्थानीय चुनाव में मतदाताओं को प्रलोभित करने ले जा रहें साड़ी,कपड़ा एवं स्कॉर्पियो वाहन को एफएसटी द्वारा जप्त किया गया

8
0

दंतेवाड़ा : जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा के थाना कटेकल्याण में स्थानीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर एमसीपी कार्यवाही दौरान संदिग्ध स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक सीजी 18 आर 1097 का चालक अपने स्कॉर्पियो वाहन में समान भरकर कटेकल्याण की ओर ले जा रहा था।जिसे रुकवाकर चेक करने पर स्कॉर्पियो वाहन के अंदर 07 बंडल में साड़ी अन्य कपड़े मिले जिसकी सूचना तत्काल एफएसटी टीम कटेकल्याण को दी गई। जिनके द्वारा स्कॉर्पियो वाहन व उसके अंदर रखे साड़ी एवं अन्य कपड़ों को मौके पर बरामद कर जप्त किया गया।

जो आसन्न स्थानीय पंचायत चुनाव, जनपद एवं जिला पंचायत चुनाव के दौरान प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को लुभाने एवं प्रलोभित करने के उद्देश्य से लाना पाया गया। जो बीएनएस की धारा 173 का अपराध घटित करना पाया गया। मामला असंज्ञेय एवं दंडनीय अपराध होने से न्यायालय दंतेवाड़ा से अनुमति प्राप्त कर आरोपी वाहन चालक ईश्वर कुमार ठाकुर निवासी दंतेवाड़ा के विरुद्ध इस्तगासा पेश किया जाता है।कार्यवाही में निरीक्षक अर्जुन पटेल,एसआई पूनम साय धुर्वा,पी मलैया,आर मंटु बेरीहा,सत्यवान राही सुमन कोर्राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।