रायपुर: राजधानी रायपुर में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी रिंग रोड, कभी धमतरी मार्ग, तो कभी बिलासपुर हाईवे पर हर दिन सड़क दुर्घटनाओं की घटनाएं सामने आ रही हैं। इन हादसों में कई लोगों की जान चली जा रही है, बावजूद इसके रफ्तार पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है।
विधानसभा थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा
ताजा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र के आमासिवनी का है, जहां एक तेज रफ्तार वेरना कार अनियंत्रित होकर सीधे विद्युत पोल से जा टकराई। यह भीषण हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इस दुर्घटना में कार सवार सुदीप राय और दीपक साहू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि कार तेज रफ्तार में सड़क किनारे उतरती है और फिर सीधे विद्युत पोल से जा भिड़ती है। हादसे के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को जब्त कर लिया और जांच शुरू कर दी है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
इस भयावह सड़क दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में भय और सतर्कता दोनों बढ़ रही हैं। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है कि यह दुर्घटना चालक की लापरवाही से हुई या किसी अन्य वजह से। लगातार हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए प्रशासन से सख्त यातायात नियमों को लागू करने और तेज रफ्तार वाहनों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की जा रही है।