अमेरिका में आयोजित कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कॉन्फ्रेंस (CPAC) को संबोधित करते हुए इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने दुनिया भर के वामपंथियों पर जमकर निशाना साधा। वीडियो लिंक के जरिए दिए गए अपने भाषण में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी को लेकर वामपंथियों की बेचैनी पर तंज कसा और दक्षिणपंथी नेताओं के वैश्विक एकजुटता की तारीफ की।
‘लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जाता है’
इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने प्रधानमंत्री मोदी सहित दक्षिणपंथी नेताओं का जिक्र करते हुए कहा कि जब वो बोलते हैं तो उन्हें लोकतंत्र के लिए खतरा बताया जाता है। मेलोनी के इस बयान ने वैश्विक राजनीति में दक्षिणपंथ और वामपंथ के बीच बढ़ते तनाव को एक बार फिर रेखांकित किया। CPAC में दिए गए उनके भाषण की दुनिया भर में चर्चा हो रही है।
‘एकसाथ काम कर रहे हैं दक्षिणपंथी नेता’
वामपंथियों पर निशाना साधते हुए मेलोनी ने कहा कि लेफ्ट में आज इसलिए ही हताशा नहीं है कि दक्षिणपंथी नेता जीत रहे हैं, बल्कि इसलिए भी कि वो एक साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘जब बिल क्लिंटन और टोनी ब्लेयर ने 90 के दशक में लेफ्ट लिबरल का ग्लोबल नेटवर्क बनाया तो उन्हें राजनेता कहा जाता था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘आज जब ट्रंप, मेलोनी, जेवियर मीलै या शायद मोदी बात करते हैं तो उन्हें लोकतंत्र के लिए खतरा कहा जाता है।’
‘लोग अब झूठ पर विश्वास नहीं करते’
मेलोनी ने आगे कहा, ‘यह उनके दोहरे मापदंड हैं, लेकिन हम इसके आदी हैं। अच्छी खबर यह है कि लोग अब उनके झूठ पर विश्वास नहीं करते, भले ही वो हमपर कितना भी कीचड़ उछालें, जनता हमें वोट देती रही है।’ मेलोनी ने ट्रंप को एक मजबूत नेता बताया और इस धारणा को खारिज किया कि उनका राष्ट्रपति बनना दक्षिणपंथी गठबंधन में फूट डाल सकता है। उन्होंने कहा, ‘हमारे विरोधी उम्मीद कर रहे हैं कि राष्ट्रपति ट्रंप हमसे दूरी बना लेंगे, लेकिन मैं उन्हें एक मजबूत और प्रभावी नेता के रूप में जानती हूं। मुझे भरोसा है कि जो लोग यह उम्मीद लगाए बैठे हैं, वो गलत साबित होंगे.’