बलौदाबाजार : थाना लवन पुलिस ने जमीन खरीदी-बिक्री के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि तीनों आरोपी सगे भाई हैं, जिन्होंने एक ही जमीन को दो अलग-अलग पक्षों को बेचकर 22 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। प्रार्थी संतोष कुमार ताम्रकार (निवासी वार्ड क्रमांक 05, लवन) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने कन्हैयालाल साहू, कन्हाईलाल साहू और पदुमलाल साहू से लवन-अहिल्दा मार्ग पर स्थित एक भूमि को ₹76 लाख में खरीदने का सौदा किया था।
इस सौदे के तहत ₹10 लाख की बयाना राशि चेक के माध्यम से दी गई, और 24 नवंबर 2023 को अतिरिक्त ₹12 लाख नकद दिए गए, जिससे कुल ₹22 लाख रुपये की अग्रिम राशि का भुगतान किया गया। प्रार्थी को जून 2024 में रजिस्ट्री की उम्मीद थी, लेकिन आरोपी लगातार टालमटोल करते रहे। जब प्रार्थी ने जांच-पड़ताल की, तो पता चला कि 3 जनवरी 2025 को आरोपियों ने वही जमीन किसी और को बेच दी। जब प्रार्थी ने अपने ₹22 लाख वापस मांगे, तो आरोपियों ने इनकार कर दिया।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार प्रार्थी की शिकायत पर थाना लवन में अपराध क्रमांक 90/2025 के तहत धारा 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। लवन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपराध स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी 1️⃣ कन्हैयालाल साहू (उम्र 50 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 02, लवन) 2️⃣ कन्हाईलाल साहू (उम्र 35 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 02, लवन) पदुमलाल साहू (उम्र 45 वर्ष, निवासी वार्ड नंबर 02, लवन; हाल निवासी ग्राम केंवटाडीह, थाना पचपेडी, जिला बिलासपुर) न्यायालय में होगी पेशी लवन पुलिस ने तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कार्रवाई से जमीन सौदों में धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।