Boat Ultima Prime, Ultima Ember के स्पेसिफिकेशन्सBoat Ultima Prime में 466×466 पिक्सल रेजोल्यूशन, 700 निट्स ब्राइटनेस और ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ 1.43-इंच AMOLED स्क्रीन है। इसमें वेक जेस्चर फीचर का सपोर्ट है जो यूजर्स को कलाई घुमाकर नोटिफिकेशन या समय चेक करने की परमिशन देता है। वहीं, Boat Ultima Ember में 368×448 पिक्सल रेजोल्यूशन और 800 निट्स ब्राइटनेस लेवल के साथ 1.96-इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है।
Boat Ultima Prime और Ultima Ember दोनों वॉचेज में ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट दिया गया है और इनमें 20 कॉन्टैक्ट्स तक के स्टोरेज के साथ डायल पैड है। इनमें इनबिल्ट माइक और स्पीकर यूनिट्स के साथ-साथ फंक्शनल क्राउन भी हैं। ये वॉच कस्टमाइजेबल क्लाउड-बेस्ड वॉच फेसेस सपोर्ट करती हैं और 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ प्री-इंस्टॉल्ड आती हैं। ये हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल (SpO2), स्लीप, स्ट्रेस और मेन्स्ट्रुअल साइकिल ट्रैकर्स से लैस हैं।
Boat Ultima Prime और Ultima Ember दोनों में 300mAh की बैटरी है। Prime और Ember वेरिएंट क्रमशः पांच और 15 दिनों तक का यूसेज टाइम ऑफर करने का दावा करते हैं। ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ, बैटरी लाइफ तीन से पांच दिनों तक कम हो जाती है। कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन वॉच में डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है।