Home छत्तीसगढ़ भूपेश गुट के नेता ने किया पंचायत चुनाव में खेला, पार्टी के...

भूपेश गुट के नेता ने किया पंचायत चुनाव में खेला, पार्टी के दिग्गज लीडर का आरोप

11
0

बिलासपुर :  कांग्रेस नेताओं के निष्कासन को लेकर बिलासपुर आई फैक्ट एंड फाइंडिंग कमेटी की अभी जांच चल रही है कि अब जिला पंचायत चुनाव में भितरघात और खिलाफ में काम करने का आरोप लगा है। यह आरोप चुनाव में जीत दर्ज करने वाले प्रत्याशी शिवेंद्र कौशिक ने लगाया है। इस बार चुनाव में पूर्व सीएम भूपेश बघेल गुट के नेता संगठन के निशाने पर हैं। नगरीय निकाय चुनाव में भितरघात और खुलाघात करने के आरोप में उनके करीबी व समर्थकों पर ही निष्कासन की कार्रवाई की गई है।

बिलासपुर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान टिकट वितरण से शुरू हुआ विवाद पूरे चुनाव के दौरान देखने को मिला। मेयर पद के लिए पूर्व सीएम भूपेश बघेल भले ही अपने करीबी व पूर्व शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक को टिकट दिलाने में कामयाब रहे। लेकिन, पार्षदों के टिकट वितरण में केवल संगठन और पूर्व विधायक की चली। यही वजह है कि पूर्व सीएम के करीबी व उनके गुट के पार्षद के दावेदार बागी हो गए। वहीं, पार्षद के टिकट वितरण में संगठन पर जमकर मानमानी करने के आरोप भी लगे।