Home व्यापार वाटरप्रूफ और हाथ से गिरने पर भी नहीं टूटेगा, Realme C75x अत्यंत...

वाटरप्रूफ और हाथ से गिरने पर भी नहीं टूटेगा, Realme C75x अत्यंत सस्ते में 24GB RAM के साथ लॉन्च हुआ

4
0

रियलमी ने हाल ही में शानदार फीचर्स और जल प्रतिरोधी बिल्ड क्वालिटी के साथ Realme C75x स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसकी कीमत लगभग 11,000 रुपये है। वर्तमान में यह फोन इंडोनेशिया के बाजार में उपलब्ध है।

यह दो रंग विकल्पों और एक स्टोरेज वेरिएंट में आया है। इस डिवाइस में ड्यूल आईपी रेटिंग फीचर मौजूद है।

इसके अलावा, यदि यह अचानक हाथ से गिर भी जाता है, तो Realme C75x टूटेगा नहीं। क्योंकि इसके साथ मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन भी मिलेगा। आइए इसके मूल्य और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

इंडोनेशिया में Realme C75x के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत IDR 2,199,000 रखी गई है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 11,600 रुपये है। यह डिवाइस कोरल पिंक और ओशेनिक ब्लू इन दो रंगों में उपलब्ध होगा। फोन की पहली सेल 2025 के 3 मार्च से होगी।

Realme C75x स्मार्टफोन में MediaTek Helio G81 Ultra प्रोसेसर और Android 15 आधारित Realme UI 6.0 कस्टम स्किन मिलेगी। इसमें 24GB RAM (8GB बिल्ट-इन RAM और 16GB वर्चुअल RAM) और 128GB इंटरनल स्टोरेज है।

Realme C75x का सामने 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले है, जो 500 निट्स ब्राइटनेस, 120Hz रिफ्रेश रेट और 120Hz टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के पीछे 50 मेगापिक्सल AI ड्यूल कैमरा सेटअप मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसमें पावर बैकअप के लिए बड़ी 5600mAh बैटरी दी गई है, जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Realme C75x फोन SGS मिलिट्री-ग्रेड शॉक रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आया है। और जल एवं धूल प्रतिरोधी ड्यूल आईपी रेटिंग (IP68+IP69) बॉडी इसमें है। इस स्मार्टफोन में Mini Capsule 3.0, AI Clear Face, AI Smart Loop और Google Gemini जैसे विभिन्न AI फीचर्स भी मिलेंगे।