Home छत्तीसगढ़ दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा का अपहरण, मचा हड़कंप

दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा का अपहरण, मचा हड़कंप

14
0

अंबिकापुर :  छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा का अपहरण होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. कॉलेज से घर के लिए निकली सेकंड ईयर की छात्रा काे कार सवार युवक गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए. छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा और आरोपियों की तलाश में जुटी है. यह घटना मणिपुर थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के बौरीपारा की रहने वाली छात्रा खुशी दुबे कॉलेज से घर के लिए निकली थी. इस दौरान कार सवार युवकों ने उनका अपहरण कर लिया. खुशी शासकीय राजमोहनी देवी गर्ल्स कॉलेज में बीकॉम सेकंड ईयर की छात्रा है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामला दर्ज कर छात्रा और आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है. शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है।

परिजनों के अनुसार, छात्रा ने अपने पिता को कॉल कर खुद के अपहरण की सूचना दी थी। छात्रा ने बताया कि कार सवार तीन से चार युवक उसका अपहरण कर ले जा रहे हैं। इसके बाद छात्रा का फोन बंद हो गया है। घटना की जानकारी खुशी दुबे के परिजनों को मिली तो वे मणिपुर थाने पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने बताया कि घटना की शिकायत पर मणिपुर पुलिस ने अपहरण का केस दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अब तक छात्रा का कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों से पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद मामला दर्ज किया है। हालांकि, अब तक यह पता नहीं चल सका है कि छात्रा अकेले लौट रही थी या सहेलियों के साथ थी। परिजनों को सूचना किसने दी। क्या अपहरण करने वाले युवक पहले से छात्रा से परिचित थे या छात्रा का अपहरण अचानक किया गया है। एडिशनल एसपी अमोलक सिंह ने कहा कि पहली प्राथमिकता छात्रा की सकुशल बरामदगी की है। कार सवारों की पहचान की कोशिश की जा रही है। छात्रा के फोन को भी ट्रेस करने की कोशिश पुलिस द्वारा की जा रही है, ताकि कोई सुराग मिल सके।