रायपुर :जबरिया रंग गुलाल लगाने, नगाड़े में पानी गिरने और पुरानी रंजिश विवाद को लेकर होली के दिन मारपीट हमले की आधा दर्जन से अधिक घटनाएं हुई। होटल कोर्टयार्ड मैरिएट में शुक्रवार शाम 4 बजे आधा दर्जन से अधिक युवक जमा थे। इनमें मोवा पंडरी गुरूद्वारा के पास रहने वाले तुषार कुंदनानी,यश, भरत धनेचा,दिनेश, मोहित औऱ अमर सचदेव शामिल हैं। भरत, मोहित,अमर दिनेश ने रंग लगाने की बात पर तुषार यश के साथ गाली गलौज कर हाथापाई करते हुए. पाइप से हमला किया ।तुषार ने शाम तेलीबांधा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।