कोरबा : कोरबा के जटगा चौकी के खोडरी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब बाइक सवार तीन युवक तेज गति से जा रहे थे और सामने से आ रही कार से उनकी टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, तीनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर चोट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं इस हादसे के तुरंत बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई, जिन्होंने 112 और पुलिस को सूचना दी। मृतकों की पहचान आदित्य निर्मलकर, सूरज कंवर और उनके तीसरे साथी के रूप में हुई है। तीनों युवक जटगा चौकी अंतर्गत ग्राम बरबसपुर स्कूल बस्ती के निवासी थे और आपस में अच्छे दोस्त थे। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण इस क्षेत्र में पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।