Home छत्तीसगढ़ गुढ़ियारी में लूट की घटना, 2 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

गुढ़ियारी में लूट की घटना, 2 हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

14
0

रायपुर :  थाना गुढ़ियारी क्षेत्र में हुई लूट की वारदात में फरार चल रहे तीसरे आरोपी जमन अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले ही दो आरोपियों फैज ईसा उर्फ फैजु और मोहम्मद शाबिर खान को गिरफ्तार कर लूट का सामान बरामद किया जा चुका था।

प्रार्थी चेतन नेताम, जो अविनाश इस्पात उरला में निजी नौकरी करता है, ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 7 मई 2022 को वह कंपनी के दस्तावेज लेकर कुरियर करने गया था। लौटते समय विकास नगर बजरंग चौक गुढ़ियारी में केनरा बैंक के सामने गुपचुप खा रहा था, तभी एक्टिवा सवार दो युवकों और अन्य बाइक सवार युवकों ने मिर्ची पाउडर डालकर उसका मोबाइल और दस्तावेजों से भरा बैग लूट लिया।

इस घटना के बाद से फरार आरोपी जमन अली की रायपुर में मौजूदगी की सूचना मिलने पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट ने कार्रवाई करते हुए उसे ईरानी डेरा स्थित निवास से गिरफ्तार किया। आरोपी जमन अली थाना पंडरी का हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ रायपुर के विभिन्न थानों में हत्या के प्रयास, नारकोटिक एक्ट और मारपीट समेत करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और मामले की आगे की जांच जारी है।

आरोपी जमन अली थाना पंडरी का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध रायपुर के अलग-अलग थानों में हत्या का प्रयास, नारकोटिक एक्ट, मारपीट सहित अन्य मामलों के लगभग एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है।

गिरफ्तार आरोपी- जमन अली पिता शराफत अली उम्र 30 साल निवासी ब्लॉक नंबर 14 मकान नंबर 13 बी.एस.यू.पी. कालोनी दलदल सिवनी ईरानी डेरा थाना पंडरी रायपुर।

इसी प्रकार लंबे समय से फरार स्थायी वारंट के आरोपी यासीन अली को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपी यासीन अली थाना पंडरी का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध रायपुर के अलग – अलग थानों में हत्या का प्रयास, नारकोटिक एक्ट, बलवा, मारपीट, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों के एक दर्जन से अधिक अपराध पंजीबद्ध है।

गिरफ्तार आरोपी- यासीन अली पिता शराफत अली उम्र 37 साल निवासी ब्लॉक नंबर 14 मकान नंबर 15 बी.एस.यू.पी. कालोनी दलदल सिवनी ईरानी डेरा थाना पंडरी रायपुर।