भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। आज से शुरू हो गया टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मैच अब केवल टीवी पर नहीं, बल्कि बड़े पर्दे पर भी देखने को मिलेंगे। पीवीआर आईनॉक्स (PVR INOX) ने इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के साथ साझेदारी का ऐलान किया है।
इसके तहत आईपीएल 2025 के मैचों को देश भर में अपने PVR-आईनॉक्स के कई सिनेमाघरों में लाइव दिखाया जाएगा।
PVR INOX ने घोषणा किया है कि 22 मार्च 2025 से देशभर के PVR आईनॉक्स के सिनेमाघरों में IPL मैचों का लाइव प्रसारण होगा। अब क्रिकेट फैंस बड़े पर्दे पर अपने फेवरेट खिलाड़ियों को खेलते देख सकेंगे। यह पहल भारत में क्रिकेट और सिनेमा के दो सबसे बड़े जुनून को एक साथ लाने की कोशिश है, जिससे दर्शकों को एक बेहतरीन अनुभव मिल सके।
पीवीआई आईनॉक्स के रेवेन्यू एंड ऑपरेशंस सीईओ, गौतम दत्ता ने बताया, “हम भारत के दो सबसे बड़े जुनून, सिनेमा और क्रिकेट को लाइव स्क्रीनिंग के साथ एक साथ लाकर बेहद उत्साहित हैं। IPL की स्क्रीनिंग से दर्शकों को एक अद्भुत अनुभव मिलेगा।”
उन्होंने आगे कहा, “पिछले क्रिकेट मैचों की स्क्रीनिंग के दौरान हमें हमारे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी। हजारों दर्शक हमारे सिनेमाघरों में मैच देखने पहुंचे। यह इस पहल की अपार लोकप्रियता और सफलता को साबित करता है। हम इस साल भी स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट को अगले स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
इन शहरों में होंगे लाइव प्रसारण
महाराष्ट्र: मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, औरंगाबाद, नांदेड़, लातूर
गुजरात: अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, राजकोट, आनंद, जामनगर
पश्चिम बंगाल और नॉर्थ ईस्ट: कोलकाता, गुवाहाटी
पूर्व और मध्य भारत: ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश (इंदौर), छत्तीसगढ़ (रायपुर)
राजस्थान: उदयपुर, जयपुर
हरियाणा: फरीदाबाद, गुरुग्राम, पानीपत, यमुनानगर
पंजाब: चंडीगढ़, मोहाली, लुधियाना, अमृतसर, जालंधर
साउथ इंडिया के इन शहरों में होगा प्रसारण
तेलंगाना: हैदराबाद
कर्नाटक: बेंगलुरु, धारवाड़
केरल: कोच्चि, त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम
आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा
IPL 2025 का पहला मैच
इंडियन प्रीमयर लीग 2025 का पहला मैच शनिवार शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच होगा। इसके बाद 23 मार्च को दो मैच होंगे। पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स और दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच होगा। पीवीआर आईनॉक्स देश भर के कई सिनेमाघरों में हर वीकेंड बड़ी स्क्रीन पर इन आईपीएल मैचों का प्रीमियर करेगा।