Home छत्तीसगढ़ कांग्रेस की इस महिला नेता ने लगाए भाजपा पर गंभीर आरोप, कहा-निगम...

कांग्रेस की इस महिला नेता ने लगाए भाजपा पर गंभीर आरोप, कहा-निगम चुनाव में इस्तेमाल किया बाहुबल, धनबल…

19
0

अंबिकापुर  : आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव एवं छत्तीसगढ़ की सहप्रभारी जरीता लैतफलांग अपने एक दिवसीय प्रवास के तहत अंबिकापुर पहुंची.

इस दौरान उन्होंने अंबिकापुर के कांग्रेस भवन में नव निर्वाचित कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित निगम व पंचायत चुनाव में निर्वाचित हुए पार्षदों व पंच, बीबीसी व जिला पंचायत सदस्यों से मुलाकात की. निर्वाचित सदस्यों का उन्होंने सम्मान करते हुए बेहतर तरीके से कार्य करते हुए जनता की सेवा करने की बात कही है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने ली शपथ

जरीता लैतफलांग के प्रवास के दौरान नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष बालकृष्ण पाठक का शपथ ग्रहण हुआ. इसके बाद उन्होंने पदभार ग्रहण किया. इस दौरान राजीव भवन में बडी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और स्थानीय निर्वाचन से जुडे नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधी भी मौजूद थे. आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव जरीता लैतफलांग ने कहा कि नवनियुक्त जिलाध्यक्ष बेहद अनुभवी हैं. उन्हें भले ही विषम परिस्थितियों में जिलाध्यक्ष का प्रभार मिला है, लेकिन उनके अनुभव के सामने इन विषम परिस्थितियों को वे चुनौती नहीं मानती है.

कांग्रेस की हार को लेकर दिया जवाब

निगम चुनाव में कांग्रेस की हार को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा ने सत्ता का दूरूपयोग किया है. उन्होंने कहा कि महापौर के चुनाव बुथ अनुसार डेटा आज तक जारी नहीं किया गया है. आरोप लगाया कि भाजपा ने बाहुबल, धनबल, प्रशासनिक बल का उपयोग करते हुए इस चुनाव को अपने पक्ष में किया है. कांग्रेस पार्टी में हार की कोई बात नहीं हो रही है. जो जीत कर आए हैं, उनको बहुत-बहुत मुबारकबाद और जो नहीं जीते हैं, उनको भी बहुत मुबारकबाद क्योंकि वे लड़े हैं.