रायपुर : प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शहर जिला साहू संघ रायपुर एवं संत कर्मा माता आश्रम समिति रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में भक्त माता कर्मा की 1009वी जयंती एवं सामूहिक आदर्श विवाह बहुत ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम से कर्मा धाम संतोषी नगर रायपुर में मंगलवार 25 मार्च को आयोजित की जा रही हैl
इस मौके पर पहली बार डाक विभाग द्वारा तेली समाज की कुलदेवी भक्त माता कर्मा के नाम पर डाक टिकट जारी किया जा रहा है, जो समाज के गौरवशाली इतिहास में एक नया स्वर्णिम अध्याय जोड़ने जा रहा है, तत्पश्चात समाज में सामूहिक आदर्श विवाह को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 51 जोडो का सामुहिक आदर्श विवाह का कार्यक्रम रखा गया हैl इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शासन के यशस्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केन्द्रीय मंत्री तोखन साहूजी, छत्तीसगढ़ शासन के उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी, अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयदत्त क्षीरसागर जी एवं समाज के समस्त सांसद, विधायक, नवनिर्वाचित पार्षदगण, प्रदेश, जिला, परिक्षेत्र के समस्त अध्यक्ष, सामाजिक पदाधिकारिगन एवं वरिष्ठजन उपस्थित रहेंगे।
आयोजित कार्यक्रम की रूपरेखा:-
प्रथम सत्र- महाआरती एवं डाक टिकट का विमोचन
(1)समय- प्रातः 11:00 बजे से महाआरती
(2)11:30 बजे भक्त माता कर्मा के नाम पर डाक टिकट का विमोचन
द्वितीया सत्र- भव्य विशाल शोभायात्रा एवं सामूहिक आदर्श विवाह
(3) 2-00 बजे से भव्य विशाल शोभायात्रा तेलघानी नाका से संतोषी नगर कर्माधाम तक कार व बाइक द्वारा निकाली जाएगी ।
(4)4-30बजे आदर्श सामूहिक विवाह के नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
शहर जिला साहू संघ रायपुर के अध्यक्ष केशव राम साहू ने सभी सामाजिक बंधु-भगिनियों को इस स्वर्णिम अवसर के साक्षी बनने अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की हैlउक्त जानकारी शहर जिला साहू संघ रायपुर के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र कुमार साहू ने दी हैl