इंडियन कार मार्केट में SUVs का अलग ही दबदबा है। बाजार में सेगमेंट की फीचर लोडेड कार से लेकर बेहतरीन ऑफरोडर तक उपलब्ध हैं। अपने इस आर्टिकल में हम आपके लिए Cheapest Off roading SUV in India वाली लिस्ट लेकर आए हैं, जो किफायती दाम में बेहतरीन परफॉरमेंस का दावा करती हैं।
इस लिस्ट में हमने Mahindra Thar और Maruti Suzuki Jimny को शामिल किया है।
सबसे पहले 3-डोर थार की बात करते हैं। इस ऑफरोड एसयूवी को आप मात्र 11.50 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं, जो टॉप वेरिएंट के लिए 17.60 लाख रुपये तक जाती है। कंपनी इसे 3 अलग-अलग इंजन ऑप्शन में बेचती है और ये 4×4 पावरट्रेन ऑप्शन में उपलब्ध है और ये इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक लॉकिंग डिफरेंशियल (eBLD) के साथ क्रॉल मोड से भी लैस है।
फीचर्स की बात करें, तो 3-डोर थार के केबिन में पावर्ड विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM और रूफ माउंटेड स्पीकर शामिल हैं। इसके अलावा ये ड्राइवर को हाइट-एडजस्टेबल सीट, ऑलवेज-ऑन TDM इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 7 इंच का ड्रिजल-रेजिस्टेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। सेफ्टी का ध्यान रखते हुए थार को डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट के साथ पेश किया जाता है।
लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति की पॉपुलर ऑफरोडर का नाम है। मारुति जिम्नी को आप मात्र 12.76 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर खरीद सकते हैं। इसमें दिया 1.5 लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन 104.8 एचपी की शक्ति और 134.2 एनएम टॉर्क प्रोड्यूस करने में सक्षम है, जिसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिश ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।
फीचर्स की बात करें, तो इस 5 डोर ऑफरोडर एसयूवी में 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, वॉशर के साथ फ्रंट और रियर वाइपर, डे-नाइट IRVM, रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट्स, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील के साथ क्रूज कंट्रोल और 6 एयरबैग के साथ तमाम सेफ्टी सुविधाएं मिलती हैं।
किसे खरीदना बेहतर: अगर आप हाल-फिलहाल में एक ऑफरोडर एसयूवी खरीदना चाहते हैं, तो इन दोनों में से एक SUV बेहतर ऑप्शन हो सकती है। Maruti Jimny केवल पेट्रोल इंजन के साथ आती है, वहीं 3-डोर थार को आप डीजल इंजन ऑप्शन में भी खरीद सकते हैं। माइलेज की बात करें, तो जिम्नी एक लीटर पेट्रोल में 16.94 km और थार एक लीटर डीजल में 15.2 Km चल सकती है।