Home व्यापार KTM ने भारत में बंद की इन 2 बाइक की बिक्री, जनवरी...

KTM ने भारत में बंद की इन 2 बाइक की बिक्री, जनवरी में मिले सिर्फ 17 ग्राहक

6
0
KTM अपनी दो मोटरसाइकिल को भारत में बंद कर दी है। इसके साथ ही कंपनी ने इन दोनें मोटरसाइकिल को अपनी इंडिया वेबसाइट से हटा भी दिया है, जिससे साफ हो जाता है कि कंपनी ने KTM Duke 125 और KTM RC 125 को अब बंद कर दिया है। इसे बंद करने के पीछे का कारण इनकी खराब बिक्री है।
KTM Duke 125 और RC 125 की बंदी के कारण

  1. KTM Duke 125 और RC 125 इन को राइडर्स के लिए अच्छा ऑप्शन मानी जाती थी। इनका डिजाइन और परफॉर्मेंस शुरुआती सवारों के लिए आकर्षक था, लेकिन इसकी ज्यादा कीमत की वजह से इन्हें भारी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा। KTM Duke 125 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,81,030 रुपये थी, जो yamaha MT-15 से करीब 12,000 रुपये महंगी थी। इतना ही नहीं Yamaha MT-15 में ज्यादा पावर बेहतर परफॉर्मेंस भी मिलता है।
  2. इसी तरह, KTM RC 125 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,91,795 रुपये थी, जिसका मुकाबला Yamaha R15 V4 से था। इससे यह 3,000 ज्यादा महंगी थी।
  3. इसके अलावा, दोनों मोटरसाइकिल का परफॉर्मेंस काफी सीमित था, जिसकी वजह से राइडर्स इससे जल्दी ऊब जाते थे। इनका इंजन उतना अच्छा परफॉर्मेंस नहीं देता था, जितना राइ़डर्स को उम्मीद रहती थी। इसकी वजह से दोनों मोटरसाइकिल की बिक्री में गिरावट और इन्हें भारतीय बाजार से हटाना पड़ा।
  4. जनवरी 2025 में KTM Duke 125 की केवल 17 यूनिट्स की ही बिक्री हुई, जो इसकी भारतीय बाजार में स्थिति को बताता है।

क्या KTM लाएगी नया ऑप्शन?

भले ही कंपनी इन दोनों मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार से हटा रही है, लेकिन ऐसा लगता है कि नए ऑप्शन के रूप में KTM Duke 160 और KTM RC 160 को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। इन दोनों को ही हाल में भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।KTM की नई बाइक कब होगी लॉन्च?

नई KTM Duke 160 और RC 160 को भारतीय बाजार में 2025 के मध्य तक लॉन्च किया जा सकता है। इनकी एक्स-शोरूम कीमत 1.80 लाख से लेकर 1.90 लाख के बीच होने की उम्मीद है। यह दोनों ही भारतीय बाजार में नए इंजन और बेहतर प्रदर्शन के साथ अपनी अलग जगह बना सकती है।