कई फेस वॉश और क्लींजर में ऐसे केमिकल्स मौजूद होते हैं जिनका लंबे समय तक इस्तेमाल करने से स्किन को नुकसान पहुंचता है. ऐसे में अगर आप अपने चेहरे को साफ करने के लिए नेचुरल चीजों का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो बेसन का इस्तेमाल कर सकते हैं. बेसन न केवल आपकी स्किन को डीप क्लीन करेगा बल्कि डेड स्किन सेल्स, गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल को साफ करने में मदद करेगा. रोजाना इससे चेहरा धोने से कील-मुंहासे, दाग धब्बे और झुर्रियों से भी छुटकारा मिलने लगेगा. चलिए, बिना देरी किए जान लीजिए चेहरे पर किस तरह लगाया जा सकता है बेसन.
बेसन से करें चेहरे की सफाई
बेसन एक नेचुरल क्लींजर का काम करता है और स्किन को ग्लोइंग, सॉफ्ट और पिंपल फ्री बनाने में मददगार है. लेकिन बेसन से डायरेक्ट चेहरा धोने की जगह अगर आप इसमें कुछ चीजों को मिलाकर इससे चेहरे को साफ करेंगे, तो कई बेनिफिट्स आपको मिल सकते हैं.
बेसन और गुलाब जल से धोएं चेहरा : एक चम्मच बेसन में एक चम्मच गुलाबजल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं, हल्का सूखने दें फिर हल्के हाथों से मसाज करते हुए अपने फेस को क्लीन कर लें. इससे स्किन डीप क्लीन होती है और ग्लोइंग नजर आती है.
बेसन और कच्चे दूध का करें इस्तेमाल : चेहरे को डीप क्लीन करने के लिए बेसन और कच्चा दूध (Raw Milk) बहुत फायदेमंद होता है. इसमें लैक्टिक एसिड पाया जाता है, जो दाग धब्बों को कम करने में मदद करता है और स्किन की रंगत को बढ़ाता है. आप एक कटोरी में दो चम्मच बेसन और दो चम्मच दूध मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. चाहे तो चुटकी भर हल्दी भी डालें. इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर 5-10 मिनट रखें और हल्के हाथों से मसाज करते हुए ठंडे पानी से धो लें.
बेसन और टमाटर के रस का करें इस्तेमाल : बेसन और टमाटर का रस (Tomato Juice) स्किन को निखारने में मदद करता है. दो चम्मच बेसन में दो-तीन चम्मच टमाटर का रस मिलाएं, इसे अपने चेहरे, गर्दन या टैनिंग वाले हिस्से पर लगाएं. 10 मिनट के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इससे दाग-धब्बे कम होते हैं. टैनिंग की समस्या से छुटकारा मिलता है. इससे स्किन पर नेचुरल ग्लो आता है.
बेसन और दही का इस्तेमाल करें : बेसन और दही (Dahi) स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. आप एक चम्मच बेसन में एक चम्मच दही को मिलाकर एक पेस्ट बनाएं. इसे अपने चेहरे पर लगाकर सर्कुलर मोशन में मसाज करें. इससे डेड स्किन सेल्स रिमूव होती हैं. स्किन हाइड्रेट होती है और इंस्टेंट ग्लो मिलता है.
बेसन और शहद का करें इस्तेमाल: बेसन और शहद स्किन के लिए किसी मैजिक से कम नहीं होते हैं. आप एक चम्मच बेसन में दो चम्मच शहद मिलाएं. चाहे तो मुल्तानी मिट्टी भी ऐड करें. अच्छी तरह से मिक्स करके इसे अपने चेहरे पर कुछ देर के लिए लगा रहने दें. ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लें. इससे मुंहासे, दाग-धब्बे और पिगमेंटेशन को कम करने में मदद मिलती है.