बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले के ग्राम सकरी में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर अनोखी श्रद्धा देखने को मिली। गांव की एक महिला रेवती फेकर ने मां दुर्गा के प्रति अपनी गहरी आस्था प्रकट करते हुए अपने पेट पर ज्योति कलश की स्थापना की है। खास बात यह है कि, रेवती ने यह कलश बिना किसी मनोकामना के स्थापित किया है। उनका उद्देश्य केवल देवी मां की आराधना और सेवा है।
रेवती की इस अनोखी साधना में उनके पति राहुल फेकर का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। राहुल ने बताया कि रेवती ने पहले भी ज्योति कलश स्थापित करने की इच्छा जताई थी लेकिन तब राहुल ने अनुमति नहीं दी थी। इस बार जब रेवती ने फिर से इच्छा जाहिर की तो राहुल ने सहमति दे दी। इसके बाद रेवती ने नवरात्र के पहले दिन से ही कठोर तपस्या शुरू की। उन्होंने अब तक पानी की एक बूंद भी नहीं पिया है, केवल गीले कपड़े से होंठों को तर कर रही हैं।
सच्ची आस्था देखने उमड़ी भीड़
रेवती की भक्ति को देखने और सराहने के लिए आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में महिलाएं और श्रद्धालु सकरी पहुंच रहे हैं। गांव में रेवती की साधना चर्चा का विषय बन गई है। लोगों का मानना है कि इस तरह की भक्ति सच्चे समर्पण और विश्वास का प्रतीक है। ऐसी आस्था आज के युग में काफी कम देखने को मिलता है। रेवती की आस्था और तपस्या यह दिखाती है कि, जब मन सच्ची श्रद्धा से जुड़ता है, तो असंभव कार्य भी संभव हो जाता है। मां दुर्गा के प्रति उनका यह समर्पण न सिर्फ प्रेरणादायक है, बल्कि आस्था की सच्ची मिसाल भी है।