नई दिल्ली : पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा से पास होने के बाद अब वक्फ संशोधन विधेयक कानून का रूप ले चुका है। लेकिन वक्फ को लेकर सियासत अब भी जारी है। विपक्षी दलों के नेता लगातार इसे लेकर बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार कोस रहे हैं।
इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक मुस्लिम शख्स वक्फ बोर्ड की बखिया उधेड़ते हुए नजर आ रहा है।
धागे खोल दिए…
जैसा कि वीडियो में आपने देखा। मुस्लिम शख्स कह रहा है कि इतना बड़ा कोरोना काल, महामारी गुजर गई। वक्फ बोर्ड ने एक भी मुसलमान की मदद की हो तो बताओ। बता दें कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। बीजेपी से जुड़े हुए लोग इस वीडियो को काफी ज्यादा शेयर कर रहे हैं।