Home छत्तीसगढ़ टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस पार्टी से इन नेताओं को हटाने की रखी...

टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस पार्टी से इन नेताओं को हटाने की रखी मांग

21
0

रायपुर :  गुजरात कांग्रेस अधिवेशन में छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। उन्होंने काम नहीं करने वालों को हटाने पर कहा- जो काम नहीं करते वो खुद से कभी जगह छोड़ेंगे नहीं पार्टी में परफॉर्मेंस बेस एसेसमेंट सिस्टम होना चाहिए।

टीएस सिंहदेव ने कहा- इसी आधार पर एक्शन, परिवर्तन खुलेआम होना चाहिए। मैं 72 साल का हूं मुझमें अभी भी ऊर्जा है। आगे उन्होंने कहा- नए लोग किसी भी उम्र के हों परफॉर्मेंस आधार होना चाहिए। कोई युवा है और परफॉर्म नहीं कर पा रहा तो क्या मतलब।