Home देश हिंदुओं का तिलक यौन अंग जैसा, DMK नेता का विवादित बयान –...

हिंदुओं का तिलक यौन अंग जैसा, DMK नेता का विवादित बयान – सनातन धर्म की ऐसी तुलना सुनकर खौल उठेगा खून!

10
0

चेन्नई: तमिलनाडु के एक कार्यक्रम में राज्य के वरिष्ठ मंत्री और डीएमके नेता के पोनमुडी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें वह एक आपत्तिजनक चुटकुला सुनाते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में पोनमुडी महिलाओं को संबोधित करते हुए कहते हैं, “महिलाएं, कृपया गलतफहमी न पालें।” इसके बाद वह एक सेक्स वर्कर और ग्राहक के बीच की बातचीत पर आधारित एक चुटकुला सुनाते हैं, जिसमें धार्मिक प्रतीकों का संदर्भ लेकर ‘शैव’ और ‘वैष्णव’ पर अशोभनीय टिप्पणी की गई है।

चुटकुले में यह कहा गया कि सेक्स वर्कर ग्राहक से पूछती है कि वह शैव है या वैष्णव। जब वह व्यक्ति भ्रमित होता है, तो महिला तिलक की शैली से पूछताछ करती है क्षैतिज (पट्टाई) या लंबवत (नामम)। इसके बाद वह इशारों में ‘स्थिति’ का उल्लेख करती है, जिससे पूरे कार्यक्रम में ठहाके लगते हैं, लेकिन यह बात सोशल मीडिया पर भारी आलोचना का कारण बन गई।

इस तरह की टिप्पणियाँ अस्वीकार्य

डीएमके सांसद कनिमोझी ने इस बयान की आलोचना करते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियाँ अस्वीकार्य हैं और इससे महिलाओं का अपमान होता है। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा कि किसी भी परिस्थिति में ऐसी भाषा की अनुमति नहीं दी जा सकती।

भाजपा नेताओं ने

भाजपा नेताओं ने भी पोनमुडी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी की नेता खुशबू सुंदर ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से पूछा कि क्या वह पोनमुडी को उनके पद से हटाएंगे, या महिलाओं और धर्म के अपमान पर चुप्पी साधे रहेंगे। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई ने डीएमके पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह बयान पार्टी की असली सोच को उजागर करता है।

विवाद बढ़ने के बाद डीएमके ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पोनमुडी को उप महासचिव पद से हटा दिया है। उनकी जगह तिरुचि एन शिवा को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने इसे डीएमके की हिंदू धर्म के प्रति नकारात्मक सोच का एक और उदाहरण बताया।