Home देश ‘सुना भौजी की बहन’. जैसे DJ पर बजा ये गाना, भाभी के...

‘सुना भौजी की बहन’. जैसे DJ पर बजा ये गाना, भाभी के भाइयों ने बारातियों को कूट डाला

12
0

त्तर प्रदेश के कन्नौज में बारात में एक ऐसा गाना बजा जिसके बाद लोग थिरकते-थिरकते एक दूसरे पर बरसने लगे. लोगों ने एक दूसरे पर लाठी और डंडों से हमला कर दिया. मामला ने इतना तूल पकड़ा की शादी तक रुक गई. इस पूरी घटना में दूल्हे के भाई समेत कई लोगों को गंभीर चोटें आई है.

दरअसल, इन दिनों एक गाना बहुत ही ट्रेंडिंग में चल रहा है. जिसके चलते ही दुल्हन के भाइयों को गुस्सा आ गया और देखते ही देखते बारात की खुशियां महाभारत के युद्ध में तब्दील हो गई.

गुरुवार के दिन कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र तारपुरवा गांव में एक युवती की शादी थी. उसकी बारात फर्रुखाबाद जिले के दीना नगला गांव से आई थी. सब सामान्य रूप से चल रहा था. बारात हंसी-खुशी लड़की के घर नाचते-गाते हुए जा रही थी. इसी बीच एक गाने की वजह से शादी की खुशियां मातम में बदल गई. बारात में ट्रेंडिंग गाना ‘सुनो भैजी की बहन, कुछ करो..’ बजने लगा. जिसके बाद अचानक से दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच कहासुनी होने लगी.

बारात में बवाल

मामूली सी बात पर हुई बहस के बाद देखते ही देखते ही दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान जिसको जो भी मिला वह उससे ही मारपीट करने लगा. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. मामले की जानकारी होते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया. इस दौरान काफी देर तक गांव में अफरा तफरी का माहौल बना रहा. काफी देर तक दोनों पक्षों में बवाल होता रहा. वहीं, बारात में दूल्हे पक्ष के लोगों ने खाना पीना नहीं खाया.

बिना बारात हुई शादी

बहुत ही से बाराती इस दौरान नाराज होकर वापस लौट गए. मामले की जानकारी होते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच के विवाद को शांत कराया, जिसके बाद दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए, लेकिन बिना बाराती ही दूल्हे की शादी हुई. इसके बाद शांत माहौल में दुल्हन के घर वालों ने दुल्हन की विदाई कर दी. मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गुरसहायगंज क्षेत्र में जिला फर्रुखाबाद बारात आई थी.

‘गाना बदलने को लेकर हुआ विवाद’

बारात में दोनों पक्षों के बीच किसी गाने को बदलने को लेकर विवाद हो गया था. जिसकी जानकारी हम लोगों को मिली तो तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराया गया. वही दूल्हे और दुल्हन के घर वाले शादी करने को लेकर तैयार थे., दोनों की शादी करा दी गयी जिसके बाद सभी सकुशल अपने घर चले गए.