ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक छात्र ने अपनी गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर हॉस्टल के भीतर लाने की कोशिश की। हालांकि उसकी यह हरकत ज्यादा देर तक छिप नहीं सकी और सिक्योरिटी गार्ड्स ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एक अनोखा तरीका अपनाया
मिली जानकारी के मुताबिक, छात्र ने हॉस्टल में गर्लफ्रेंड को लाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। उसने अपनी गर्लफ्रेंड को बड़े सूटकेस में छिपाया और हॉस्टल के गेट से अंदर ले जाने की कोशिश की। लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ जिससे पूरा प्लान फेल हो गया। बताया जा रहा है कि जब छात्र सूटकेस को लेकर हॉस्टल में दाखिल हो रहा था, तभी अंदर छिपी लड़की की हल्की-सी चीख बाहर आ गई। इस पर सिक्योरिटी गार्ड्स को शक हुआ।
अंदर से लड़की निकली
संदेह के आधार पर गार्ड्स ने सूटकेस की जांच की और जब उसे खोला गया तो अंदर से लड़की निकली। यह नजारा देख वहां मौजूद सभी लोग चौंक गए। महिला सिक्योरिटी गार्ड्स ने तुरंत लड़की को सूटकेस से बाहर निकाला और यूनिवर्सिटी प्रशासन को जानकारी दी। वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ महिला गार्ड्स सूटकेस को खोलती हैं और अंदर से लड़की को बाहर निकालती हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लड़की उसी यूनिवर्सिटी की छात्रा है या बाहर से आई थी।
इस मामले को लेकर अभी तक यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे छात्रों की लापरवाही बता रहे हैं, तो कुछ इसे कॉलेज प्रशासन की सिक्योरिटी में चूक मान रहे हैं।