Home छत्तीसगढ़ रायपुर: फर्जी माइनिंग अफसर बनकर अवैध वसूली करने वाला गिरोह गिरफ्तार

रायपुर: फर्जी माइनिंग अफसर बनकर अवैध वसूली करने वाला गिरोह गिरफ्तार

8
0

रायपुर : अभनपुर थाना पुलिस ने खुद को फर्जी माइनिंग अधिकारी और पत्रकार बताकर अवैध वसूली करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामले में प्रार्थी ओमलाल यादव ने थाना में लिखित शिकायत दी थी कि 11 अप्रैल की रात करीब 8 बजे मानिकचौरी रेलवे क्रॉसिंग के पास तीन व्यक्तियों तिलका साहू, आशीष यादव और प्रणय साहू ने उसके हाईवा वाहन (सीजी 07 सीएन 7064) को रोककर खुद को माइनिंग अधिकारी और पत्रकार बताकर धमकाया। आरोपियों ने 4 लाख रुपये का ऑनलाइन चालान काटने की धमकी दी।

प्रार्थी व उसके साथी मोहित साहू से फोन पे के जरिए 30,000 रुपये अवैध रूप से वसूले। शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस ने अपराध क्रमांक 157/2025 धारा 308(2), 204, 319(2), 318(4), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस ने आरोपियों की तलाश कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में प्रणय साहू (21 वर्ष), आशीष प्रताप यादव (26 वर्ष) और तिलका साहू (44 वर्ष) शामिल हैं। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस मामले को सुलझाने में अभनपुर थाना पुलिस की महत्वपूर्ण भूमिका रही।