पन्ना : शहर के बीड़ी कॉलोनी में बना 20 साल पुराना मदरसा को प्रशासन ने तोड़ दिया है। मुस्लिम समाज कुछ लोगों द्वारा कलेक्टर को सरकारी जमीन पर बने मदरसे की लिखित शिकायत की थी।
जांच में शिकायत सही पाया गया कि उक्त मदरसा शासकीय जमीन पर बना हुआ है। जिला प्रशासन ने मदरसा संचालन करने वाले लोगों को नोटिस जारी किया था। जिला प्रशासन के नोटिस मिलते ही मदरसा संचालकों द्वारा मजदूरों के माध्यम से स्वंय ही मदरसे को गिराने का कार्य शुरू कर दिया गया। पूरी तरह नहीं गिराने की वजह से देर रात जिला प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी से कुछ ही घंटों में मदरसे को जमींदोज कर दिया।
बता दें कि मामले की शिकायत कुछ मुस्लिम समाज के लोगों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष से भी की थी कि उक्त मदरसा में अवैध गतिविधियां संचालित है। कलेक्टर सुरेश कुमार ने बताया कि शासकीय जमीन पर बने मदरसे की जानकारी प्राप्त हुई थी जिसकी जांच करवाने पर शासकीय जमीन पर अवैध रूप से बना पाया गया। तहसीलदार द्वारा संचालक को नोटिस जारी किया गया और उसे हटाने की कार्यवाही की गई। उन्होंने कहा कि उक्त मदरसा का वक्फ कानून या वक्फ संपत्ति से कोई लेना देना नहीं है। मदरसे को गिराने का सिर्फ यह कारण है कि वह शासकीय जमीन पर बना हुआ था।