कोरबा : तेज रफ्तार कार के चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया और कार गड्ढे में जा गिरी। हादसा इतना भयानक था कि कार में आग लग गई। आग लगने से कार समेत चालक की जलकर मौत हो गई। घटना पसान थाना क्षेत्र की है।
पसान थाना क्षेत्र के पेंड्रा कटघोरा मुख्य मार्ग पर स्थित कारीमाठी के पास आधी रात को यह घटना घटी। आधी रात को गुजर रही तेज रफ्तार कार के चालक ने वाहन से अपना नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित कार गड्ढे में जा गिरी।
आशंका है कि ड्राइवर को नींद के चलते झपकी आई और उसने कार गड्ढे में गिरा दिया। हादसे के बाद कार में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि थोड़ी ही देर में आग ने पूरी तरह से कार को अपनी चपेट में ले लिया और कार धूं–धूं कर जल गई।
आग के चलते कार का ऑटोमेटिक लॉक भी नहीं खुला और दरवाजा नहीं खुलने से कार के अंदर ही कार चालक की जलकर मौत हो गई। कार के साथ ही नंबर प्लेट भी पूरी तरह जल गया। कार के अंदर कार चालक भी जलकर खाक हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पसान पुलिस शव की शिनाख्त नहीं कर पाई। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल पुलिस कार के नंबर के आधार पर शिनाख्त में जुटी है।