हेवी गेमप्ले के दौरान फोन के टेंप्रेचर को कंट्रोल करने के लिए RedMagic 10 Air में Composite Liquid Metal 2.0 कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही फोन में सुपर-साइज 3D वेपर चैंबर (VC) दिया गया है। इसमें हाई-कंडक्टिव ग्रेफाइट शीट भी है, जो फोन की हीट को तेजी से बाहर करता है। Nubia का कहना है कि यह कूलिंग सेटअप लैपटॉप लेवल की गेमिंग ऑफर करता है।
Red Magic 10 Air स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित Red Magic OS 10 पर रन करता है। यह फोन गेमिंग फोकस्ड UI और AI-पावर्ड टूल जैसे – Red Magic, DeepSeek, Crosshair Assist, Recon Mode, Motion Control, और Buff Trigger सपोर्ट के साथ गेमप्ले एक्सपीरियंस को इन्हेंस कर देता है।
कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Red Magic 10 Air में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 16MP का अंडर डिस्प्ले कैमरा लेंस दिया गया है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। कंपनी का कहना है कि यह फोन सिर्फ 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। नूबिया के इस फोन में स्टीरियो स्पीकर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, 5G, NFC, और USB-C पोर्ट मिलता है।
Red Magic 10 Air : कीमतRed Magic 10 Air स्मार्टफोन को तीन कलर – ब्लैक, व्हाइट और ऑरेंज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके साथ ही चीन में नूबिया का यह फोन 3499 युआन (करीब 40,800 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है।