Home विदेश आखिर क्यों इजरायल के ताबड़तोड़ अटैक के बाद सरेंडर मोड में आया...

आखिर क्यों इजरायल के ताबड़तोड़ अटैक के बाद सरेंडर मोड में आया हमास, ‘बंद करो युद्ध, सारे बंधक छोड़ने को तैयार’

8
0

जरायल और हमास के बीच लंबे समय से चल रहा युद्ध अब समाप्त होता दिख रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि हमास इजरायल के सामने आत्मसमर्पण की मुद्रा में है। उन्होंने कहा है कि युद्ध अब समाप्त होना चाहिए।

हमास ने कहा कि हम गाजा में युद्ध समाप्त करना चाहते हैं और सभी बंधकों को रिहा करना चाहते हैं। हमास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम इजरायली जेलों में बंद फिलिस्तीनी नागरिकों के बदले सभी इजरायली बंधकों को रिहा करना चाहते हैं।

हमास नेता खलील अल-हया ने टेलीविजन पर दिए संबोधन में कहा कि हम अभी अंतरिम समझौता नहीं चाहते हैं। अब हमें एक स्थायी समाधान की जरूरत है। हम इस युद्ध को तत्काल प्रभाव से समाप्त करना चाहते हैं। मैं गाजा में युद्ध नहीं चाहता।

हया ने कहा कि इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनकी सरकार अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए आंशिक रियायतें दे रही हैं, जिससे गाजा में भुखमरी और बढ़ रही है। हम सभी बंधकों को रिहा करने के लिए तैयार हैं।

बता दें कि 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने इजरायल पर हमला किया था, जिसमें 1200 इजरायली नागरिक मारे गए थे जबकि कई लोगों का अपहरण कर लिया गया था। इसके बाद इजरायल और हमास के बीच युद्ध में बड़े पैमाने पर मौतें हुईं, जिनमें महिलाओं और बच्चों की संख्या सबसे अधिक थी। गाजा तबाह हो गया है। लोग युद्ध से थक चुके हैं और शांतिपूर्वक रहना चाहते हैं।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बार-बार कहा है कि इस युद्ध का उद्देश्य हमास को खत्म करना और इस संगठन को एक प्रशासनिक इकाई के रूप में नष्ट करना है। इससे पहले, हमास ने आरोप लगाया था कि इजरायल ने जनवरी के युद्ध विराम समझौते की शर्तों का उल्लंघन किया है, क्योंकि वह युद्ध को समाप्त करने, गाजा से अपने सैनिकों को वापस बुलाने और वार्ता शुरू करने में विफल रहा है।