Home छत्तीसगढ़ 25 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी छुट्टी का ऐलान

25 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी छुट्टी का ऐलान

7
0

रायपुर :  25 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश में लिखा है, वर्तमान में प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी व लू के कारण छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव की आशंका को दृष्टिगत रखते हुये राज्य शासन एतद् द्वारा शासकीय, अनुदान प्राप्त, गैर अनुदान प्राप्त, अशासकीय शालाओं हेतु घोषित ग्रीष्मकालीन अवकाश में आंशिक संशोधन करते हुये, 25.04.2025 से 15.06.2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करता है। यह आदेश शिक्षकों हेतु लागू नहीं होगा तथा विभागीय समसंख्यक आदेश की शेष कण्डकाएं यथावत रहेंगी।

25 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी छुट्टी का ऐलान | Summer holidays declared in  schools from 25th April | 25 अप्रैल से स्कूलों में गर्मी छुट्टी का ऐलान