Home छत्तीसगढ़ जांजगीर-चांपा विधायक ने नहर में पानी 10 मई तक छोड़े जाने की...

जांजगीर-चांपा विधायक ने नहर में पानी 10 मई तक छोड़े जाने की रखी मांग

7
0
जांजगीर-चांपा : जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप ने कलेक्टर को पत्र लिखकर हसदेव नहर मुख्य नहर में 10 मई 2025 तक जल प्रवाह जारी रखने की मांग रखी है। इस संबंध में कलेक्टर को अपने लेटर पेड से पत्र लिखकर त्वरित पहल करने की बात कही है।
विधायक ब्यास कश्यप ने कहा कि जांजगीर-चांपा विधानसभा क्षेत्र के गांवों में किसानों द्वारा रबी फसल लिया गया है जिसकी सिंचाई के साथ ही क्षेत्र के भूमिजल स्रोत को बनाये रखने के लिए नहर में जल प्रवाह जारी रखना आवश्यक है। चूंकि जांजगीर नगर में भूमिगत जलस्रोत लगातार कम होता जा रहा है परन्तु वर्तमान में मुख्य नहर में जल प्रवाह जारी होने के कारण नगरवासियों को पेयजल की समस्या फिलहाल नही हो रही है। यदि 10 मई तक नहर में जल प्रवाह जारी रहता है तो इस बीच क्षेत्र के छोटे-बड़े तालाबों को भी नहर के पानी से भरा जा सकता है जिससे पेयजल एवं अन्य निस्तारी की समस्या नही होगी। उन्होने आगे कहा कि क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान किसानों ने आग्रह किया है कि नहर मे कम से कम 15 से 20 दिन जल प्रवाह जारी रहना चाहिए। ऐसे मंे जनहित को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर को पत्र लिखकर आगामी 10 मई तक मुख्य शाखा नहर में जल प्रवाह जारी रखने की मांग की गई है।
प्याऊ खोलने सी.एम.ओ. जांजगीर को पत्र
विधायक ब्यास कश्यप ने जांजगीर-नैला नगरपालिका क्षेत्र में प्रमुख स्थानों में प्याऊ खोलने के संबंध में मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पत्र लिखा है। विधायक कश्यपन ने अपने पत्र में कहा है कि ग्रीष्मकाल में नगरपालिका द्वारा नगर के विभिन्न स्थानों में प्याऊ खोला जाता रहा है। परन्तु इस वर्ष इस प्रकार की कोई व्यवस्था नही की गई है जिससे बाहर से आने वालों के साथ ही स्थानीय लोगों को पेयजल के लिए भटकना पड़ रहा है। उन्होने आगे कहा कि जिला मुख्यालय होने के कारण जांजगीर में दूर-दूर से लोगों को अपने कार्य के लिए आवागमन होता हैं जो पीने के पानी  के लिए परेशान होते हैं। मजबूरी में उन्हेें रूपये खर्च कर पानी की बोतल या पाउच खरीदना पड़ता है। जनहित को ध्यान में रखते हुए नगर के विभिन्न स्थानों पर प्याऊ शीघ्र खोला जाना चाहिए।
बरबसपुर सरपंच  ने की विधायक से मुलाकात
ग्राम पंचायत बरबसपुर के नवनिर्वाचित सरपंच पुष्पेन्द्र पटेल ने मंगलवार को जांजगीर-चांपा विधायक ब्यास कश्यप के कार्यालय पहुंचकर उनसे आत्मीय मुलाकात की। इस दौरान सरपंच पटेल ने विधायक कश्यप को गुलदस्ता भेंटकर एवं उनका मुंह मीठा कराकर स्वागत भी किया। इस दौरान सरपंच पटेल द्वारा ग्राम विकास हेतु विभिन्न कार्यो की स्वीकृति की मांग पर विधायक कश्यप ने उचित पहल करने का आश्वासन दिया तथा कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक कार्यो को करवाया जाएगा। इसके लिए उन्होने अपने विधायक निधि के अलावा प्रभारी मंत्री से भी बात कर आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।