Home धर्म - ज्योतिष राहु-केतु की उलटी चाल बिगाड़ेगी इन 4 राशियों के हाल, आर्थिक पक्ष...

राहु-केतु की उलटी चाल बिगाड़ेगी इन 4 राशियों के हाल, आर्थिक पक्ष और सेहत को लेकर रहना होगा सतर्क

12
0

राहु और केतु जब भी चाल बदलते हैं तो इनकी स्थिति के कारण सभी राशियों के जीवन में अच्छे बुरे बदलाव आते हैं। साल 2025 में राहु और केतु 18 मई को अपनी चाल चलेंगे। राहु जहां मीन राशि से निकलकर शनि की राशि कुंभ में गोचर करेंगे वहीं केतु कन्या से निकलकर सिंह में गोचर करेंगे। आपको बता दें कि राहु-केतु हमेशा उलटी चाल चलते हैं। राहु-केतु की यह उलटी चाल किन राशियों के जीवन में चुनौतियां खड़ी कर सकती है, आइए जानते हैं।

मेष राशि 

राहु-केतु का राशि बदलना आपके जीवन में भी बदलाव लेकर आ सकता है। धन से जुड़ी समस्याएं आपको आ सकती हैं। फिजुलखर्ची करने से आपको 18 मई के बाद बचना होगा। उधार लिया था तो लेनदार चुकाने की मांग कर सकते हैं। इस दौरान क्रेडिट कार्ड से अधिक धन निकालना भी आपके लिए अच्छा नहीं माना जा सकता, इससे भविष्य में दिक्कतें आ सकती हैं। मानसिक रूप से आप परेशान रहेंगे। करियर से जुड़ी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है।

सिंह राशि 

सेहत को लेकर सिंह राशि वालों को बेहद सतर्कता बरतनी होगी। आपकी छोटी सी गलती भी बड़ी स्वास्थ्य समस्या का कारण बन सकती है। बड़ी रकम का लेन-देन करते समय विश्वासपात्र को अपने निकट रखें। कारोबारियों को इस दौरान किसी भी नई योजना को लागू करने से पहले किसी योग्य व्यक्ति से परामर्श अवश्य करना चाहिए। पारिवारिक जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं।

कन्या राशि 

राहु-केतु के राशि बदलने के बाद सामाजिक स्तर पर आपकी स्थिति ढगमगा सकती है। नियमों का उल्लंघन करने से इस दौरान बचें। कार्यक्षेत्र में विरोधी आपका काम बिगाड़ने की कोशिश करते नजर आएंगे, इसलिए हर कार्य सोच-समझकर करें। माता-पिता के स्वास्थ्य का भी इस राशि के लोगों को ख्याल रखना होगा। संतान पक्ष से जुड़ी कुछ चिंताएं आपको हो सकती हैं।

मीन राशि 

इस राशि के कारोबारियों को बेहद सतर्क इस दौरान रहना होगा, अतीत की किसी गलती की वजह से नुकसान हो सकता है। आवश्यकता से अधिक किसी पर भी भरोसा न करें। पेट और हृदय से संबंधित स्वास्थ्य समस्याएं इस राशि के जातकों को हो सकती हैं। बेवजह की तर्क-वितर्क में पड़ने से बचें नहीं तो मानहानि होगी। वाहन चलाते समय भी इस राशि के जातकों को सतर्क रहना होगा। बेवजह के खर्चे आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ सकते हैं।