जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 28 निर्दोषों के नरसंहार से पूरा देश गुस्से से उबल रहा है. इस भयावह आतंकी घटना की तमाम सेलेब्स ने भी कड़ी निंदा की है.
शाहरुख खान से लेकर सलमान खान तक बी टाउन के कई सेलिब्रिटी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना रोष जताया है. इस बीच बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी अपना रिएक्शन दिया है.
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर भड़के शत्रुघ्न सिन्हा
शत्रुघ्न सिन्हा से जब पहलगाम आतंकी घटना को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘ये हिंदुओ- हिंदुओं क्यों कह रहे हैं. हिंदू-मुस्लमान सब भारतीय हैं वहां पर, ये गोदी मीडिया जरूरत से कुछ ज्यादा ही चला रही है. ये प्रोपैगेंडा वॉर ज्यादा चल रहा है हमारे मित्र माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की तरफ से और उनके ग्रुप की तरफ से है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे कहा, ” मैं समझता हूं ये बहुत संवेदनशील मुद्दा है, इसे बहुत गहराई के साथ देखना चाहिए. हमें ऐसी कोई बात नहीं कहनी चाहिए और ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए जिससे तनाव बढ़े. अभी जख्मों पर मरहम की जरूरत है.
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ था आतंकी हमला
बता दें कि पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को मंगलवार के दिन आतंकियों ने टूरिस्टों के एक समूह पर गोलियां बरसाई थीं. इस खौफनाक खूनी खेल में 26 निर्दोषों की जान चली गई थी और कई घायल हुए थे. इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी TRF यानि लश्कर-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट ने ली है. आतंकियों ने टूरिस्टों का धर्म पूछकर उन्हें चुनचुन कर मारा था. इस हमले के बाद से पूरा देश गुस्से में है और सरकार से आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देने की मांग कर रहा है.