Home छत्तीसगढ़ रेलवे ने पार्किंग ठेकेदार का ठेका किया सस्पेंड

रेलवे ने पार्किंग ठेकेदार का ठेका किया सस्पेंड

8
0

बिलासपुर : उसलापुर रेलवे स्टेशन पर पार्किंग शुल्क को लेकर लगातार मिल रही अवैध वसूली की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रेलवे प्रशासन ने पार्किंग ठेकेदार को निलंबित कर दिया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने यात्रियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सिर्फ तीन महीने के भीतर ही ठेकेदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। यात्रियों का कहना था कि उनसे निर्धारित शुल्क से अधिक वसूली की जा रही थी और ठेकेदार नियमों का उल्लंघन कर रहा था।

गौरतलब है कि इससे पहले भी, 1 दिसंबर 2024 को उसलापुर स्टेशन के तत्कालीन पार्किंग ठेकेदार पर इसी प्रकार की ओवरचार्जिंग की शिकायतों के चलते कार्रवाई कर निलंबित किया गया था। रेल प्रशासन ने कहा है कि पार्किंग व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने और यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सिंह ने आम जनता से अपील की है कि यदि वे किसी भी प्रकार की ओवरचार्जिंग या अनियमितता का सामना करें, तो तत्काल रेलवे प्रशासन को सूचित करें, ताकि समय पर उचित कार्रवाई की जा सके।