Home छत्तीसगढ़ बीजापुर- तेलंगाना बॉर्डर पर 5 नक्सली ढेर

बीजापुर- तेलंगाना बॉर्डर पर 5 नक्सली ढेर

6
0

बीजापुर :त्तीसगढ़ के बीजापुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच लगातार मुठभेड़ जारी है। नक्सलियों के साथ पुलिस की यह मुठभेड़ कोतापल्ली गांव के कर्रेगुट्टा पहाड़ी में हो रही है, जो उसूर थाना क्षेत्र अंतर्गत आता है।

इस पहाड़ी पर पिछले 4 दिनों से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। हाल ही में खबर आई है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने शुक्रवार सुबह 5 नक्सलियों को ढेर किया है। पुलिस ने मौके पर 3 नक्सलियों के शव सहित हथियार बरामद किए हैं। हालांकि, नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ अभी भी जारी है।’

जानकारी के अनुसार, अभी छत्तीसगढ़ शस्त्र बल (STF) जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ चल रही है। सेना हेलीकॉप्टर के जरिए नक्सलियों पर गोलियां और बमबारी कर रही है।

1000 से ज्यादा नक्सलियों को घेरा

सूत्रों के अनुसार, बीजापुर में सुरक्षाबलों द्वारा अब तक के सबसे बड़े एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत 4000 जवानों ने 1000 से ज्यादा नक्सलियों को घेर लिया है। सुरक्षाबलों की टीम ने सर्च ऑपरेशन के दौरान बीजापुर के पहाड़ी पर कंक्रीट स्लैब से बने बंकर समेत 12 नक्सली ठिकानों का पता लगाया और उन्हें ध्वस्त कर दिया।

20,000 से ज्यादा जवान शामिल

एक अधिकारी ने बताया कि यह ऑपरेशन CRPF की स्पेशल यूनिट COBRA (कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन) की 208वीं बटालियन द्वारा चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के 20,000 से ज्यादा जवान शामिल हैं।