पहलगाम के सवाल पर हक ने कह, ‘आपने ये सवाल किया है तो मैं इस पर दो-टूक कह देना चाहता हूं कि तुम (भारत) बलूचिस्तान में पाकिस्तानियों के खून से होली खेलोगे तो इसकी कीमत तुमको दिल्ली से कश्मीर तक चुकानी पड़ेगी। कश्मीरी (पीओके) मुजाहिद इसमें पहले से हिस्सा लेते रहे हैं। आगे और ज्यादा मजबूती से ये काम करेंगे, जो तुमसे होता है वो कर लो।
हमले के बाद भारत की ओर से संभावित एक्शन को देखते हुए पाकिस्तान अलर्ट हो गया है। पाकिस्तान की नौसेना समेत वहां की फौज भी अपनी तैयारी में जुटा है। भारत की ओर से कई कदम उठाए जाने के बीच पाकिस्तान आज अपने यहां हाई लेवल की मीटिंग कर रहा है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत के कदमों को गैरजिम्मेदाराना कार्रवाई करार दिया गया और इस पर चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक बुलाई. बैठक में तीनों सेनाओं के प्रमुख और कई अहम मंत्री शामिल होंगे।
‘भारत के ताबड़तोड़ एक्शन से पाकिस्तान में खलबली’
इधर पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के सख्त कदमों से घबराए पाकिस्तान ने अब भारत के साथ व्यापार खत्म करने का ऐलान किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (NSC) की एक बैठक बुलाई, जो करीब दो घंटे तक चली। इस बैठक में भारत के फैसलों पर चर्चा हुई और इसके बाद पाकिस्तान ने भारत के साथ सभी व्यापारिक रिश्ते तोड़ने की घोषणा कर दी। साथ ही पाकिस्तान ने अपने हवाई रास्ते (एयरस्पेस) को भी भारतीय विमानों के लिए बंद कर दिया है।
भारत द्वारा सिंधु जल संधि को निलंबित करने पर पाकिस्तान ने नाराजगी जताई और कहा कि पानी रोकना युद्ध जैसी कार्रवाई है। पाकिस्तान की NSC ने भारत के आरोपों को झूठा और बेबुनियाद बताया है। पाकिस्तान ने यह भी फैसला लिया है कि भारत के जो सैन्य सलाहकार (थल, नौसेना और वायुसेना) इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास में काम कर रहे हैं, उन्हें 30 अप्रैल तक पाकिस्तान छोड़ने का आदेश दिया गया है।