बिलासपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत चलाए जा रहे ‘मोर द्वार, साय सरकार’ अभियान में बिलासपुर जिले ने पूरे छत्तीसगढ़ में प्रथम स्थान हासिल किया है। अब तक जिले में 1,52,624 परिवारों का सर्वे पूरा किया जा चुका है, जो राज्य के सभी 33 जिलों में सबसे अधिक है। यह विशेष सर्वेक्षण अभियान 30 अप्रैल 2025 तक जारी रहेगा।
राज्य सरकार द्वारा ‘मोर द्वार, साय सरकार’ महाअभियान के तहत पात्र, लेकिन छूटे हुए परिवारों का घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है। बिलासपुर जिले के सभी ग्राम पंचायतों में यह कार्य जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी संदीप कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन तथा जनपद पंचायतों की निगरानी में किया जा रहा है। जिले में अब तक 1,52,624 परिवारों का सर्वे पूरा किया गया है, जिसमें स्वयंसेवी प्रक्रिया से 15,875 परिवारों तथा सर्वेक्षकों के माध्यम से 1,36,749 परिवारों का सर्वेक्षण किया गया। सर्वे के अंतिम चार दिनों में भी अभियान को और तेज कर सभी पात्र परिवारों को शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी पात्र परिवार आवास योजना के लाभ से वंचित न रहे, व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ग्राम पंचायत स्तर पर लगातार लोगों को सर्वे में नाम जोड़वाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।