Home छत्तीसगढ़ दुर्ग में पुलिस की बड़ी कार्रवाई; 24 संदिग्धों से पूछताछ

दुर्ग में पुलिस की बड़ी कार्रवाई; 24 संदिग्धों से पूछताछ

7
0

भिलाई : पहलगाम में हुए आतं​कवादी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड पर है। इस घटना के बाद मोदी सरकार ने जहां एक ओर तत्काल प्रभाव से सिंधु जल संधि को रद्द कर दिया है तो दूसरी ओर ​अल्पकालिक वैध वीजा पर भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों को 27 अप्रैल तक भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है। यानि अब भारत आए पाकिस्तानी नागरिकों के पास 24 घंटे से भी कम का समय बचा हुआ है। ऐसे में अब देशभर में पाकिस्तानी नागरिकों की ताबड़तोड़ तलाश की जा रही है।

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में भी आज सुबह से पाकिस्तानी नागरिकों की खोजबीन जारी है। बताया जा रहा है कि दुर्ग पुलिस की टीम शहर के अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर संदिग्धों की पहचान कर रही है। सर्चिंग के दौरान पुलिस की टीम ने भिलाई के बॉम्बे आवास से 10, हथखोज से 8 और सुपेला कर्बला मैदान से 6 संदिग्धों की पहचान की है। फिलहाल पुलिस सभी के दस्तावेजों की जांच कर रही है।

केंद्र के फैसले के मुताबिक भारत द्वारा पाकिस्तानी नागरिकों को जारी सभी मौजूदा अल्पकालिक वैध वीजा 27 अप्रैल से रद्द माने जाएंगे। इसमें कहा गया है कि पाकिस्तानी नागरिकों को जारी चिकित्सा वीजा केवल 29 अप्रैल तक वैध होंगे।