Home छत्तीसगढ़ आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ को मिली CBFC से मंजूरी, जल्द रिलीज...

आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ को मिली CBFC से मंजूरी, जल्द रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

7
0

साल 2022 में फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के फ्लॉप होने के बाद आमिर खान कुछ समय के लिए फिल्मों से दूर हो गए थे. लेकिन फिर उन्होंने अनाउंस किया कि वो अपनी हिट फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल ‘सितारे जमीन पर’ लेकर आ रहे हैं.

उनकी फिल्म पर पिछले काफी समय से कई सारे अपडेट्स आ रहे हैं. अब एक बार फिर आमिर की फिल्म पर एक नई अपडेट आई है. जिसे सुनकर उनके फैंस काफी खुशी महसूस कर सकते हैं.

‘सितारे जमीन पर’ को मिली सेंसर बोर्ड से मंजूरी, जल्द आएगा ट्रेलर

आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है. खबर है कि फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड की तरफ से मंजूरी मिल चुकी है. सेंसर बोर्ड की लिस्टिंग के मुताबिक, ‘सितारे जमीन पर’ के ट्रेलर को UA 13+ रेटिंग मिली है. जिसके बाद इसके ट्रेलर को 13 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं देख सकते हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म का ट्रेलर 3 मिनट 29 सेकेंड लंबा हो सकता है. आमिर फिल्म के ट्रेलर को अजय देवगन की आने वाली फिल्म ‘रेड 2’ के दौरान थिएटर्स में रिलीज कर सकते हैं.

पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान अपनी फिल्म को पहले 30 मई के दिन रिलीज करने वाले थे. लेकिन फिर उन्होंने इसे बदलकर 20 जून कर दिया. ताकि उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बिना किसी बड़ी फिल्म से क्लैश हुए अच्छी और लंबी चल सके. साल 2016 के बाद, आमिर को अपनी एक बड़ी सपुरहिट फिल्म का इंतजार है. फैंस को उम्मीद है कि उनकी ‘सितारे जमीन पर’ अच्छी फिल्म बनकर सामने आ सकती है. उनकी फिल्म को आरएस प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में जेनेलिया डिसूजा भी नजर आएंगी.

क्या है आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ की कहानी?

कुछ समय पहले आमिर खान एक इवेंट के दौरान अपनी आने वाली फिल्म पर बात कर रहे थे. उन्होंने उस दौरान उनकी ‘सितारे जमीन पर’ की कहानी का जिक्र किया था. आमिर ने बताया था कि उनकी फिल्म साल 2007 में आई ‘तारे जमीन पर’ का सीधे तौर पर सीक्वल नहीं है. लेकिन इसकी थीम वही है. उनकी फिल्म एक स्पेनिश फिल्म ‘चैम्पियन्स’ का रीमेक है, जिसमें वो एक ‘बहुत बदतमीज’ बास्केटबॉल कोच की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि पिछली बार उनकी ‘तारे जमीन पर’ ने फैंस को खूब रुलाया था. लेकिन इस बार उनकी ‘सितारे जमीन पर’ फैंस को खूब हंसाएगी.