गर्मियों में धूप और तपती हवा के कारण हमारी स्किन अक्सर झुलस जाती है। इसकी वजह से त्वचा पर कालापन और टैनिंग आ जाती है, जिससे स्किन फीकी और डार्क नजर आने लगती है। ऐसे में एक प्रभावी टैन रिमूवल पैक की जरूरत महसूस होती है।
इसी समस्या का हल आप एक बेहतरीन और सस्ता टैन रिमूवल लोशन से पा सकती हैं, जिसे आप घर पर आसानी से बना सकती हैं और फ्रिज में स्टोर कर सकती हैं। इस लोशन को रात में लगाकर सुबह धोने से आपकी स्किन बिल्कुल साफ, ताजगी से भरी और ग्लोइंग हो जाएगी।
कैसे बनाएं टैन रिमूवल लोशन
टैन रिमूवल लोशन बनाने के लिए आपको केवल 3 चीजों की जरूरत होगी:
– आधा चम्मच नींबू का रस
– एक चम्मच ग्लिसरीन
– एक चम्मच गुलाब जल (रोज वाटर)
अगर आप चेहरे के लिए यह लोशन बना रही हैं, तो इन तीनों चीजों को अच्छे से मिला लें। यदि आप हाथ-पैरों के लिए बना रही हैं, तो नींबू के रस की मात्रा बढ़ाकर दो चम्मच कर दें। अब इसे एक छोटे बोतल में भरकर फ्रिज में स्टोर करें।
टैनिंग हटाने का तरीका
हर रात सोने से पहले इस एंटी-टैनिंग लोशन को स्किन पर अच्छे से लगाएं और रातभर इसे छोड़ दें। अगले दिन सुबह इसे पानी से धो लें। टैनिंग को हटाने का असर आपको एक हफ्ते के भीतर ही दिखने लगेगा। अगर आप इसे नियमित रूप से इस्तेमाल करती हैं, तो स्किन पर टैनिंग का असर नहीं होगा।
इस लोशन के इस्तेमाल से आपकी स्किन पूरी तरह से साफ और ग्लोइंग बन जाएगी, और यह टैनिंग को धीरे-धीरे गायब कर देगा।