जांजगीर-चाम्पा : सोशल मीडिया मीट कार्यक्रम में जांजगीर-चांपा लोकसभा सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ वर्तमान समय की राष्ट्रीय आवश्यकता है और इसके लिए केंद्र सरकार पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि बार-बार चुनावों से देश के विकास कार्य बाधित होते हैं और शासन व्यवस्था पर अनावश्यक बोझ पड़ता है।
सांसद जांगड़े ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि देश में एक साथ चुनाव हों ताकि विकास को निरंतर गति मिल सके और जनता की योजनाएं समयबद्ध तरीके से लागू हो सकें।” उन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स से अपील की कि वे इस मुद्दे को अपने प्लेटफॉर्म पर प्रमुखता से उठाएं और जनता में जागरूकता फैलाएं।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अंबेश जांगड़े ने कहा कि एक साथ चुनाव कराने से देश की आर्थिक बचत होगी और सरकारों को स्थिरता व निरंतरता के साथ कार्य करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा, “बार-बार आचार संहिता लगने से जनकल्याण योजनाओं पर असर पड़ता है। ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ से देश के संसाधनों की बचत होगी।”
कार्यक्रम में सोशल मीडिया प्रदेश प्रभारी प्रशांत सिंह ठाकुर ने इसे ‘दूरदर्शी सुधार’ बताते हुए कहा कि यह केवल नीतिगत परिवर्तन नहीं, बल्कि एक विकसित भारत की दिशा में सार्थक कदम है। उन्होंने इन्फ्लुएंसर्स से इस विषय को एक जन आंदोलन बनाने की अपील की।
कार्यक्रम में नागरिक मंच जांजगीर के नेतृत्व में 50 से अधिक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स का सम्मान किया गया। इस अवसर पर नंदनी रजवाड़े, जितेंद्र देवांगन, अनुराग तिवारी, अभिमन्यु राठौर, राहुल सेन सहित अन्य कई चर्चित चेहरे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पंकज अग्रवाल ने किया और आभार जितेंद्र देवांगन ने जताया।