Home छत्तीसगढ़ जनदर्शन में गूंजीं जनता की आवाज,कलेक्टर ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

जनदर्शन में गूंजीं जनता की आवाज,कलेक्टर ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

7
0

जांजगीर-चांपा :  जनता से सीधे संवाद की कड़ी में आज कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जनदर्शन कार्यक्रम का आयोजन कर जिलेवासियों की समस्याएं सुनीं। आमजनों की शिकायतों, मांगों और आवश्यकताओं को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रत्येक आवेदन का समयबद्ध और प्रभावी निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जनदर्शन में कुल 82 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें आर्थिक सहायता, अवैध अतिक्रमण, पीएम आवास योजना, महतारी वंदन योजना की राशि तथा चिकित्सा सहायता जैसी विभिन्न समस्याएं शामिल रहीं।

अकलतरा तहसील के सोनईडीह से राजेन्द्र यादव ने आर्थिक मदद की मांग की, वहीं पिपरसत्ती के गंगा प्रसाद खाण्डेय ने अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई। चांपा के बालपुर से श्रीमती केवरा बाई गोड़ ने पीएम आवास योजना के तहत लाभ दिलाने की अपील की। नवागढ़ की श्रीमती आरती निराला ने महतारी वंदन योजना की राशि की मांग रखी, जबकि जांजगीर की श्रीमती उर्मिला महंत ने इलाज हेतु सहायता राशि के लिए आवेदन दिया।

कलेक्टर महोबे ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कहा कि “जनदर्शन सिर्फ सुनवाई का माध्यम नहीं, समाधान का संकल्प है।” उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ हर आवेदन पर आवश्यक कार्यवाही करें, ताकि आम नागरिकों को शीघ्र राहत मिल सके।