बिहार की बेटी ने एक बार फिर विदेश में देश और राज्य का नाम रोशन किया है। बिहार के बक्सर जिले के एक छोटे से गांव भेलपुर की बेटी ने देश का झंडा विदेश में बुलंद किया है। कमला परसाद बिसेसर एक बार फिर प्रधानमंत्री बनने जा रही है।
इस सफलता पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी कमला को बधाई दी है और कहा है कि साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं। वहीं, कमला के पैतृक आवास बिहार के बक्सर में भी जश्न का माहौल है। आईए जानते हैं कौन हैं कमला परसाद बिसेसर…
बिहार की बेटी कमला परसाद बिसेसर त्रिनिदाद-टोबैगो की फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रही हैं। त्रिनिदाद और टोबैगो में सोमवार 28 अप्रैल को चुनाव हुआ था। इस चुनाव में कमला की पार्टी ने भारी बहुमत के साथ 10 साल बाद सत्ता में वापसी की है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला सता पार्टी के नेता स्टुअर्ट यंग की पीपल्स नेशनल मूवमेंट और कमला प्रसाद-बिसेसर के नेतृत्व वाली पार्टी यूनाइटेड नेशनल कांग्रेस के बीच था। कमला की पार्टी ने बहुमत हासिल कर सत्ता में एक बार फिर से वापसी की है। उनकी इस सफलता पर भारत भी गर्व महसूस कर रही है । प्रधानमंत्री मोदी ने भी कमला को बधाई है।
PM मोदी ने कमला को दी बधाई
कमला को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने अपने X पोस्ट में लिखा है-@MPKamla को चुनाव में जीत पर हार्दिक बधाई। हम त्रिनिदाद और टोबैगो के साथ अपने ऐतिहासिक रूप से घनिष्ठ और पारिवारिक संबंधों को संजोकर रखते हैं। मैं अपने लोगों की साझा समृद्धि और भलाई के लिए हमारी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं।
कमला ने जीत का श्रेय किसे दिया?
भारतीय मूल की 73 वर्षीय कमला बिसेसर 10 साल के बाद कैरेबियाई देश की सत्ता में वापसी की है। वो 2010 से 2015 तक प्रधानमंत्री पद पर रह चुकी हैं। कमला परसाद त्रिनिदाद-टोबैगो का नेतृत्व करने वाली एकमात्र महिला प्रधानमंत्री हैं। कमला पेशे से वकील और टीचर भी रह चुकी हैं। अपने विजय भाषण में उन्होंने चुनावी वादों को पूरा करने का संकल्प लिया। उन्होंने जीत का श्रेय लोगों को दिया और कहा, यह जीत वरिष्ठ नागरिकों को उनकी पेंशन जारी रखने, सरकारी कर्मचारियों को उनके उचित वेतन वृद्धि पाने, बच्चों के अस्पताल को फिर से खोलने और 50,000 से अधिक नौकरियों के सृजन के लिए है।
भारत से कमला का खास रिश्ता
वहीं, कमला की जीत का जश्न भारत में भी मनाया जा रहा है। उनकी इस जीत पर पैतृक गांव बक्सर के भेलपुर में खुशी की लहर है। कमला प्रसाद-बिसेसर का बिहार से पारिवारिक संबंध है। उनके पिता पंडित राम लखन मिश्रा बक्सर जिले के इटाढ़ी प्रखंड के भेलपुर गांव से थे। वो मजदूरी के लिए त्रिनिदाद और टोबैगो गये थे और फिर वहीं बस गये। कमला का भारत से खास लगाव है, 2012 में उन्होंने अपने पूर्वजों के गांव भेलपुर का दौरा किया था वो कई मौके पर खुद ही कहती हैं कि उनके पूर्वज भारत की संस्कृति से जुड़े थे, इसलिए भारत उनके भी जीवन का एक हिस्सा है।